खनियाधाना। जिले की खनियाधाना तहसील की ग्राम पंचायत चमरौआ में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय से संबंधित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के द्वारा संचालित नेहरू युवक मण्डल चमरौआ के द्वारा ग्राम में कई जगह गोष्ठी व नाटक नुक्कड़ के माध्यम से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना ओमिक्रोन जैसी महाबीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण करबाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया और बीमारियों से बचने के लिए मास्क का उपयोग, हाथो की साफ सफाई , सेनेटाइजर का उपयोग, आदि के बारे एवं आस पास गंदगी न पनपने देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और कक्षा 10 की छात्राओं कु संजना , अनामिका लोधी ,नंदनी आदि की वेक्सीन लगवाने पर बधाई दी जिसकी लोगो ने खूब बड़ाई की मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक देवीशंकर शर्मा द्वारा कोरोना के लक्षणों के बारे में बताया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुनाप्रसाद लोधी कृषि विस्तारक अधिकारी खनियाधाना के द्वारा लोगो को उत्साहित किया गया एवम उपाध्यक्षता संग्रामसिंह द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह लोधी स्वयं सेवक द्वारा किया गया और बच्चों से अधिक से अधिक टीकाकरण करबाने की अपील की गई कार्यक्रम में अशोक कुमार राजपूत पत्रकार आचार्य एकल विद्यालय एवं विद्यर्थियों ने भी भाग लिया, ब्रजेन्द्रसिंह लोधी पत्रकार , महेंद्रसिंह ,शिवराजसिंह ,थानसिंह, जितेंद्र कुमार, आदि लोगो का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें