शिवपुरी। गांधी पैट्रोल पंप पर शनिवार को बिना मास्क के लोग पैट्रोल लेते नजर आए। जबकि कलेक्टर अक्षय के ऑर्डर्स हैं की बिना मास्क के पेट्रोल नहीं देना है। उस पर ताज्जुब इसलिये भी है कि कोरोना में लोगों को प्रेरित करने या प्रशासन की आगे बढ़कर मदद करने में पम्प संचालक समीर गांधी सबसे आगे रहते हैं। ऑक्सीजन मुहैया करवाने में तो समीर भाई सबसे आगे रहे। इधर लोगों को खुद भी कोरोना से सजग रहना चाहिये। उन्हें घर से मास्क लगाकर ही निकलना चाहिये। फ़ोटो ध्यान से देखिये दो बाइक दोनों के चेहरे बिना मास्क।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें