शिवपुरी। नगर में विगत रविवार छावनी स्कूल प्रागण में भारतीय मजदूर संघ एवं उसके समस्त अनुसांगिक संगठनों की बृहद बैठक हुई, जिसमें आटो रिक्शा यूनियन शिवपुरी का कार्यकाल पूर्ण होने पर भंग कर दी गई है, वर्तमान में श्री बनवारीलाल धाकरे यूनियन अध्यक्ष थे। उनके स्थान पर वैकल्पिक तौर पर श्री राजेश भदौरिया को संयोजक एवं श्री राम कुमार राजपूत (कालू) व श्री उंगली जी सहसंयोजक नियुक्त किया जाकर एक माह में नवीन निर्वाचन कराने हेतु निर्दैशित किया गया है, वही आगामी सोलह जनवरी 2022 को भारतीय मजदूर संघ की जिला कार्य कारण के गठन हेतु सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित किया गया. समस्त आटो रिक्शा चालक से आग्रह है कि वे अब समस्त समस्या ओर गतिविधियों के निराकरण हेतु, नवनियुक्त पदाधिकारियों से संपर्क करे। यह बात हरीश चौबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष भा.म.सं, जिस. शिवपुरी ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें