शिवपुरी। अक्सर पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगते देखे जाते हैं लेकिन कहते न कि ऊपर से गंगा ठीक बहती है तो नीचे तक सब सही रहता है। हम एसपी राजेश चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव की बात कर रहे हैं जो गलत तो गलत ओर सही तो सही बात के पक्षधर हैं। शायद यही वजह है कि उनके नीचे की टीम भी इसी नक्शे कदम पर है। आज जब नगर में बसों की चेकिंग की जा रही थी तो एक पुलिस कर्मी ही बिना मास्क के सफर करते मिला। खास बात यह थी कि बस के यात्री तो मास्क लगाए बैठे थे लेकिन वर्दी बिना मास्क सफर कर रही थी। लेकिन यातायात पोलिस के कप्तान रणवीर यादव ने बिना एक पल गवाए उसका चालान बनवाया। यहां तक कि किसी यात्री ने स्टाफ होने की बात तक कहीं लेकिन सिंघम ने चालान कटवाया। उतनी ही अच्छी बात यह रही कि जिस पुलिस कर्मी ने मास्क नहीं पहना था उसने सहयोग करते हुए चुपचाप जुर्माना भरा। इस तरह न्याय सबके लिये बराबर वाली बात आज चरितार्थ हुई।
आज यह हुई कार्रवाई
आज यातायात पुलिस द्वारा 18 बटालियन पर बसों की चेकिंग की जा रही थी जिसमें लगभग दो दर्जन बसों को चेक किया गया इसमें इनके दस्तावेज, ओवरलोडिंग, कोविड गार्डलाइन की चेकिंग की गई। बस क्रमांक MP33P6761 को चेक किया तो इसमें बिना मास्क यात्री बैठा थे जिसमें एक आरक्षक अवधेश शर्मा भी बिना मास्क के था इसके बाद यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा इन पर बिना मास्क की कार्रवाई की गई एवं बस पर कोविड गार्डलाइन का उल्लंघन करने पर 1000 का जुर्माना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें