शिवपुरी। मध्य प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन जारी है इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडेरी में भी शेष रहे छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन का कार्य जारी है सुबह 8:00 बजे ही स्कूल पर बने सेंटर पर टीका लगना शुरू हो गया था जिसमें श्रीमती विमला शर्मा( एलएचबी )श्रीमती मंजू जाटव (सी एच ओ )श्रीमती वंदना शर्मा ज्योति शर्मा विद्या जाटव ( आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ) और श्रीमती कृष्णा जाटव श्रीमती सरिता शर्मा श्रीमती सरोज नामदेव ( आशा कार्यकर्ता ) आदि के सहयोग से टीकाकरण जारी है प्रभारी श्री महावीर दीक्षित जी ने बताया कि यहां तो 2007 से पहले जन्म लेने वाले 15 से 18 साल के बच्चों ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए अपने साथ आइडेंटी कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आए साथ ही वैक्सीन लगवाने खाली पेट ना जाए खाना या नाश्ता खाकर जाए स्कूल में भी बच्चों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई है वैक्सीन के बाद 30 मिनट स्कूल सेंटर पर ही रुकना होगा बीएलओ श्री बसंत श्रीवास्तव जी ने जो छात्र छात्राएं सोमवार को वैक्सीन लगवाने से रह गए थे उनके घर पर जाकर उस से निरंतर संपर्क किया और उन बच्चों को सेंटर तक लाने का कार्य किया साथ ही समस्त स्टाफ श्री एल डी शर्मा श्री संतोष गर्ग श्री एल आर आर्य श्री अजय बाथम श्रीमती सुगंधा दुबे श्रीमती बबीता शिवहरे श्रीमती भावना यादव श्रीमती काजल तिवारी श्रीमती मृदुला सक्सेना आदि ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें