शिवपुरी। डॉ पीके खरे की मौजूदगी में राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ शिवपुरी फिजिकल रोड पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फोटोग्राफर संघ ने शिविर में रक्तदान किया। शिवपुरी के फोटोग्राफर उपाध्यक्ष मोनू करारे व प्रचार सचिव मंत्री सुनील कुशवाहा द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर मौजूद धर्मेंद्र जोशी अध्यक्ष, रफ़ीक अहमद, हेमंत शर्मा, प्रदीप, विवेक श्रीवास्तव,रहमान खान, आदि अन्य फोटोग्राफर मौजूद थे। उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए युवा हृदय और महान सनातन धर्म का चारों दिशाओं में प्रचार करने वाले स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती के उपलक्ष पर आज गायत्री परिवार ट्रस्ट में आउटडोर फोटोग्राफर सुनील कुशवाहा जी ने ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लेकर अपना रक्तदान दिया और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता आज उन्हें पहली बार रक्तदान करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हुई और उन्होंने कहा की आगे भी मैं हमेशा जरूरतमंदों को रक्तदान करता रहूंगा यह आज मैं प्रतिज्ञा लेता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें