शिवपुरी। बदरवास नगर परिषद के उपयंत्री सुलभ पाठक पुत्र राजेश कुमार पाठक उम्र 30 साल निवासी जगदीश कॉलोनी गुना हाल नपं परिषद बदरवास के साथ बीते रोज हुई गालीगलौज,मारपीट के विरोध में शिवपुरी नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने कलेक्टर अक्षय के नाम ज्ञापन सौंपा। सीएमओ शैलेश अवस्थी की टीम में एई सचिन चौहान, रामवीर शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने एवम सुरक्षा की मांग कलेक्टर से की। बात दें कि इस मामले में पुलिस ने कल ही केस दर्ज कर लिया था।
यह था मामला
बदरवास के उपयंत्री पाठक ने पुलिस थाना बदरवास में शिकायत कर बताया था कि वह अपने कार्यालय में शासकीय काम कर रहे थे, तभी नपं पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव पुत्र लालसाहब यादव आए और कार्यालय में गाली गलौच करने लगे। जब उन्हें रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। जब इस मामले की सूचना देने वह कुर्सी से उठकर बाहर आए तो वहां पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव मिल गए। जिस पर भूपेन्द्र यादव ने भी गाली गलौच करना प्रारंभ कर दी। पीडित का आरोप है कि दोनों भाईयों ने मिलकर उसे नीचे पटकर जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी पूर्व उपाध्यक्ष भाईयो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें