टुक इंटरनेशनल क्विज : स्तुति ने बढ़ाया मान
शिवपुरी। द अल्टीमेट नॉलेज “टुक” पब्लिकेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2021 में दून पब्लिक स्कूल, शिवपुरी के विद्यार्थियों द्वारा भी भाग लिया गया जिसमें द्वितीय कक्षा की छात्रा स्तुति कुजुर ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता इस उपलब्धि पर दून शिवपुरी को भी टुक द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्तुति की इस कामयाबी पर दून पब्लिक स्कूल के संचालकगण डॉ. खुशी खान, डॉ. संजय शर्मा, रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान सहित समस्त स्टाफ व शहर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें