शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनट का मौन
शिवपुरी। जिला पंचायत शिवपुरी द्वारा अमर शहीदों की स्मृति में रविवार को अमर शहीद तात्या टोपे समाधि स्थल पर प्रातः 11 बजे से दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने कहा कि भारत के वीर शहीद जिन्होंने इस वतन पर हंसते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम इन महान आत्माओ को सम्मानित करें। हमारा सौभाग्य है कि हम उस भूमि पर निवास करते हैं जो वीर तात्या टोपे जी की कर्म स्थली रही है। हुतात्मा परम वीर शहीद तात्या टोपे जी उस ज्वाला का नाम है जिसकी लपटों के सामने अंग्रेज टिक नहीं पाए और उन्होंने तात्या टोपे के पराक्रम का लोहा भी माना,हमारा सौभाग्य है तात्या टोपे की पुण्य स्थली पर हमारी कर्म स्थली है और हमें उनके दर्शन होते ही रहते हैं। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र कुमार जैन सहित जनपद सीईओ सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौनधारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें