शिवपुरी। नगर में थीम रोड वीर सावरकर मार्किट से लेकर फूल मार्केट होते हुए सुभाष मार्कत तक नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा था। रसूखदारों के प्रभाव के चलते लोनिवि ने नाली बनानी बन्द कर दी थी। अब उक्त नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया है। दरअसल धमाका ने उक्त विषय उठाया था जिसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि विधायक एवम मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने वजनदारी से लिया। बाद में उनके निज सचिव राजेन्द्र शिवहरे ने मौके पर स्थिति समझने के बाद काम शुरू करवा दिया है। स्थानीय दुकानदारों ने श्रीमंत का आभार प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें