शिवपुरी। जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह धारा 376 के कैदी की मौत को लेकर हंगामा हो गया है। महेश धानुक नामक जिस कैदी की मौत हुई है उसके परिजनों का आरोप है कि फरियादी पक्ष के लोगों ने महेश की जेल में
जानबूझकर हत्या करवा दी है। परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं मौके पर फिजिकल थाना पुलिस से लेकर कोतवाली पुलिस भी मौजूद है। परिजनों को समझाने का लाभ प्रयास किया जा रहा है लेकिन परिजन एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है और दहाड़े मार कर रो रहे हैं। बता दें कि किसी नाबालिग से दुष्कर्म यानि 376 के मामले में मृतक जेल में बंद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि फरियादी पक्ष के लोगों ने महेश को जानबूझकर मरवा दिया है। वह खुलेआम धमकी भी दे रहे थे कि हम उसकी जेल में ही हत्या करवा देंगे। परिजनों ने नामजद आरोप लगाते हुए पुलिस से कहा कि उन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाए। सुनिये क्या बोले परिजन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें