शिवपुरी। सुभाषपुरा मंडल के ग्राम केंद्र इंदरगढ़ पर बूथ विस्तारक योजना के तहत बैठक ली गई। उक्त बैठक में जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, मंडल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड़ और इंदरगढ़ ग्राम केंद्र के 7 बूथ अध्यक्ष, बीएलओ आदि के साथ-साथ बूथ के प्रमुख भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपिस्थत रहे। ग्राम केंद्र के विस्तारक डॉ. मंगलसिंह धाकड़, जसवीरसिंह धाकड़ उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष राजू बाथम के द्वारा ग्राम विस्तार योजना के संबंध में सभी बूथ अध्यक्षों और ग्राम केंद्र के विस्तारकों को अवगत कराया और भरे जाने वाली जानकारी के प्रपत्रों का वाचन किया और उन्हें भरने की प्रक्रिया के बारे में समझाया।
जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना के तहत सभी बूथ विस्तारक बूथ समिति के सदस्य बूथों पर जाकर बैठक करेंगे तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही आमजन हितार्थ योजनाओं को घर.घर तक पहुंचाये तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने में सहयोग करें।
उक्त बूथ विस्तारक योजना जो कि 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रारंभ होगी उसकी सारी संरचना और क्रियान्वयन के बारे में भी बूथ अध्यक्षों को भी अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें