राम जन्मोत्सव पर सीता कुंज का होगा लोकार्पण
भौंती। अखिल भारतीय गहोई धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट अयोध्या की बैठक राजेश वर्दिया एवं संतोष खरया के आमंत्रण पर उरई में सम्पन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से संजीव छिरोल्या पिछोर को ट्रस्टी बनाया गया साथ ही नव निर्मित सीता कुंज का लोकार्पण भी आगामी रामजन्मोत्सव पर किये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक महंत रामलखन शरण जी के सानिध्य में एवम अध्यक्षता रामप्रकाश नाछोला ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा की गई ।ट्रस्ट के महामंत्री विनोद सेठ भौंती ने बताया कि बैठक में 17 सदस्यों की उपस्थिति रही ।बैठक में धर्मशाला के निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई रामप्रकाश कुरेले द्वारा निर्माण कार्यों की जानकारी दी कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद निगोती द्वारा वित्तीय स्तिथि के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया ।बैठक में सदस्यों द्वारा सी सी टीवी कैमरा लगवाने पर सहमति व्यक्त की गई साथ ही साफसफाई के लिये एक आदमी की नियुक्ति पर भी निर्णय लिया गया ।धर्मशाला में बने ए सी कमरों का किराया भी तय किया गया । बैठक में लक्ष्मीनारायण गुप्त ,ओंकारलाल इंदुरख्या ,सुरेश कुरेले ,रामदेवी सेठ एवं अन्य बन्धुओं के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया ।आयोजकों द्वारा सभी को उपहार देकर विदा किया ।
इन सदस्यों की रही उपस्थिति
बैठक में महंत रामलखन शरण ,रामप्रकाश नाछोला ,धनीराम गेडा ,भोगीलाल बिलैया ,ओमप्रकाश नौगरैया ,विनोद सेठ ,राजेश वर्दिया ,संतोष खरया ,रामप्रकाश कुरेले ,अमित कंदेले ,मैथलीशरण सेठ ,शिवशंकर सेठ ,जगदीशप्रसाद निगोती ,संजीव छिरोल्या ,राजेन्द्र गेडा ,राधेश्याम दमेले ,संजय नौगरैया उपस्थित रहे ।
फोटो

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें