शिवपुरी। आज दिनांक 9.1.2022 को सप्तमी के दिन जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में खिचड़ी वितरण का प्रोग्राम किया गया। यह प्रोग्राम नव वर्ष 2022 का जय माई मानव सेवा समिति का पहला प्रोग्राम था इस प्रोग्राम में जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें