शिवपुरी। जिला पंचायत में मंगलवार को कलेक्टर अक्षय सिंह ने सामाजिक संस्थाओं और निजी अस्पताल वालों को बुलवाया। ऑक्सीजन, पलँग आदि के प्रबंध को लेकर जब कलेक्टर ने पूछताछ शुरू की तो पता लगा सिद्धि विनायक की तरफ से कोई साधारण प्रतिनिधि मौजूद है और जबाव में उसकी भी जेब खाली है। इस पर कलेक्टर ने नाराज होते हुए किसी जिम्मेदार को बुलाने कहा। फिर क्या था झटपट डॉक्टर पीड़ी गुप्ता दौड़े दौड़े पहुंचे। कलेक्टर को बताया कि 35 ऑक्सीजन और 70 बेड मौजूद हैं। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना में आवश्यकता पर हमें इनकी जरूरत होगी और ध्यान रहे कोई परेशानी पहले की तरह आपके यहाँ से न आये। साथ ही आयुष्मान के मरीजों का उपचार भी करना होगा। कोई शिकायत मिली तो पंजीयन निरस्त कर दूंगा। यह बात उन्होंने सिद्धि सहित अन्य से भी कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें