विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने खेतों के लिया जायजा
कोलारस। विगत दिवस क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान को लेकर चिंतित कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में राजस्व अमले के साथ सघन सर्वे और मौका मुआयना करते हुए कोलारस विधानसभा के ग्राम पचावली पहुंचे। जहां पर भाजपा नेता रामकुमार दांगी द्वारा ग्राम पचावली की फसलों का विधायक श्री रघुवंशी और एसडीएम कोलारस को खेतों पर ले जाकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करवाया साथ में समस्त कृषक बंधु भी उपस्थित रहे।
आज कोलारस के लोकप्रिय विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी जी अनुविभागीय अधिकारी एस.डी.एम तहसीलदार के साथ अनंदपुर, पचावली, संगेश्वर, एडवारा, वेहगमा, विनेगा, पचावला, डगपीपरी, धंधेरा, जरिया, इचोनिया, अकझिरी ग्रामों में भ्रमण पर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें