स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना काल में मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
शक्तिशाली महिला संगठन मैदानी स्तर पर महिलाओं और बच्चों के हित में काफी अच्छा कार्य कर रहा है: एच पी वर्मा पूर्व जिला पंचायत सीईओ
शिवपुरी। स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा सामाजिक बदलाब की डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन मुख्य अतिथि ने बटन दवाकर किया
शिवपुरी। कोरोना काल में दूर दराज के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पोषण , स्वास्थ्य एवं महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले मैदानी अमले को आज शक्तिशाली महिला सगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर बाण गंगा परिसर में स्थापना दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गेायल ने कहा कि आज चूकि फिर से दुनिया में कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले मैदानी कार्यकर्ताओं को जिसमें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सुपोषण सखी , न्यूट्रीशन चैम्पियन एवं आशा कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि एच पी वर्मा एवं जिलें के अन्य अधिकारियों ने ट्राॅफी एवम पौधा देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर समाज में बदलाब लाने की एक अच्छी शॉर्ट डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन मुख्य अतिथि ने वटन दबाकर किया । इस अवसर पर पूर्व जिला पचांयत सीईओ एचपी वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है जब शक्तिशाली महिला संगठन की टीम मुझे फील्ड से वीडियो बनाकर जिन गांव में भी हैण्डपंप खराव है उसकी सूचना दी जाती है और जिस पर हम तत्काल कार्यवाही करते हुए गांव में पीने के पानी की समस्या का निराकरण करते थे। यह बहुत अच्छी पहल है शिवपुरी मे बहुत सारे एनजीओ है लेकिन जो वास्तव में सही ढंग से काम करने वाले इस एनजीओ का में दिल से धन्यवाद देता हूं है । स्थापना दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पवन जैन ने कहा कि मैने बहुत कम समय में इस संस्था के काम को बहुत बारीकी से देखा है धरातल पर इनकी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है इनके द्वारा हमारे मैदानी सभी कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया जो कि दूर दराज के ग्राम में बहुत सराहनीय कार्य करती है बहुत अच्छी पहल है । कार्यकम मे जिला टीकाकरण अधिकारी डा0 संजय ऋषिश्वर ने कहा कि संस्था द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर कोई जश्न न मनाते हुए कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली मैदानी कार्यकर्ताओ को सम्मानित कर कारकार्यताओ के लिए बहुत खुशी का दिन है क्यू की सम्मान को कभी पैसे से नहीं तोला नही जा सकता। इससे उनके काम करने में और प्रोत्साहन होगा और कार्य के प्रति लगाव बढेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 एम0के0भार्गव ने कहा कि कृषि विज्ञाान केन्द्र बहुत करीबी से संस्था के साथ कार्य करती है संस्था के कार्य को बहुत बारीकी से देखा है पोषण एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के हित में अच्छा कार्य धरातल पर कर रही है इसके साथ इनके द्वारा किसान दिवस हो या अन्य महत्बपूर्ण दिवस हो वह सभी इनके द्वारा हमारे साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में मनाए जाते है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के देवेन्द्र सुन्दरियाल ने कहा कि संस्था कुपोषण एवं किशोरी बालिकाओं में एनिमिया में कमी लाने के लिए विभाग का सहयोग कर रही है संस्था के जो भी फील्ड की समस्या से हमको समय समय पर अवगत कराया जाता है तो हम तत्काल कार्यवाही करते है और विभाग की योजनाओं का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंच रहा है। संस्था धरातल पर बहुत सराहनीय कार्य शिवपुरी जिले में कर रही है। कार्यक्रम मे संस्था के रवि गोयल, डीपीओ देवेन्द्र सुन्दरियाल, एवं सीएमएचओ डा0 पवन जैन ने संयुक्त रुप से पूर्व सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनको शाॅल श्रीफल, पौधा एवम उपहार देकर उनको सम्माानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य जिला अधिकारियों ने जिन मैदानी अमले का सम्मान पौधा एव ट्राफी देकर किया उनमें श्रीमती रजनी वर्मा, उषा यादव , जानकी जाटव, राधा यादव, आशा यादव, नीलम प्रजापति, किरण झा, एएनएम सोनी दोहरे, डा0 नीरज सुमन , कमलेश जाटव, रेखा नामदेव, हर्षा कपूर, कमला जाटव, कुसुम मोगिया, नर्मदा शाक्य, सोनम शर्मा, वीनिता यादव, मुस्कान याादव, कविता पाल, खुशबू शर्मा, कृष्णा यादव, प्रमोद गोयल, वर्षा शर्मा, मानसिह कुश्वाहा, धर्म गिरी, सुनील राजपूत, साहव सिंह धाकड़ , विकास अग्रवाल, आकाश श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, लब कुमार बैष्ठव, श्रीमती कमलेश कुश्वाह, आदि को सम्मानित किया इस अवसर पर एच पी वर्मा, डीपीओ देवेन्द्र सुन्दरियाल, डा0 पवन जैन, डा. संजय ऋषिश्वर , आकाश अग्रवाल, डा. एमके भार्गव के साथ शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम उपस्थित थी ।
बदलाव लाने वाली डॉक्यूमेंट पेपर निर्माण शिवपुरी के युवा सिनेमैटोग्राफर मृदुल नामदेव एवं उनके लघु भ्राता मुकुल नामदेव ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का संचालन शिवाली अग्रवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद गोयल ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें