शिवपुरी। नगर के सर्किट हाउस से रेलवे स्टेशन जाने के लिये कुछ साल पहले सीसी सड़क मंत्री यशोधराराजे सिंधिया के प्रयासों से डलवाई गई है। जिसका लाभ नगर के सैकड़ों यात्री हरदिन उठा रहे हैं। लेकिन इस सड़क का स्टेशन के पास कुछ हिस्सा कच्चा छोड़ दिया गया है जो परेशानी का सबब बन गया है। इस थोड़े से हिस्से में कीचड़ पानी भरा रहता है जिससे यात्रियों के दो पहिया तो दूर छोटे वाहन तक नहीं निकल पा रहे। यहां से कुछ स्कूल बसें भी निकलती हैं। इसलिये हादसा न हो उसके पहले सड़क दुरुस्त कराया जाना जरूरी है। नगर के युवा युगल गर्ग, प्रेम शंकर पाराशर, सुनील सक्सेना, वैभव गुप्ता, मुकेश वसिष्ठ आदि ने नपा और लोनिवि दोनों से अनुरोध किया है कि सड़क पर गिट्टी, मुरम या सीसी डालकर इसे बेहतरीन करवा दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें