शिवपुरी। नगर के सिंधिया रोड स्थित विष्णु मंदिर के सामने अवैध रूप से बिना रोक टोक दिन के उजियारे में ट्रक व ट्रालों की आवाजाही जारी रहती है। ज्ञात हो कि शहर में दिन के समय में ट्रकों और ट्रोलॉ के आवागमन पर रोक है परंतु दबंग विष्णु मंदिर के सामने अवैध रूप से धार्मिक कार्य के लिए दी गई जमीन पर अवैध रेत और मिलावटी को कोपरा का फड़ जमाए बैठे हैं परंतु प्रशासन द्वारा जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है वही इस फड़ के पीछे करोड़ों की लागत से श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा जीर्णोद्धार किए बाबा गोरखनाथ का और भगवान श्री कृष्ण बाबा भोलेनाथ भैरव का मंदिर स्थित है वहां भी प्रदूषण हो रहा है। ट्रक ट्रालों से सिंधिया रोड की सड़क दो बार धसक चुकी है। दबंगों का इतना रोल है कि सड़क के दोनों और बनने वाली नालिया भी इन लोगों ने नहीं बनने दी। जबकि इस रोड पर मंदिर व स्कूल है और पैदल घूमने वाले लोग भी चलते हैं। प्रशासन को नगर की सुंदरता और सुरक्षा हेतु इस ओर ध्यान देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें