शिवपुरी। नगर के जानेमाने व्यवसाई ओर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन का ह्रदयाघात से निधन हो गया है। इस खबर से नगर भर में शोक की लहर दौड़ गई है। हसमुख मिलनसार राकेश के निधन की खबर से सभी स्तब्ध रह गए हैं। ईस्वर उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें