Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खबर का असर: धन्यवाद कलेक्टर, एसपी, यात्री बसों की हुई धरपकड़, यात्रियों के चेहरे पर न मास्क मिले, न ही सोशल डिस्टेंसिंग

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के आला अधिकारी अगर चौकस हों तो मजाल क्या कोई मनमानी कर सके। हमारे जिले के दोनों आला अधिकारियों की यही मिसाल जनता देती है। कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल की जगुलबन्दी से हमने कोरोना के खतरनाक पलों को सामुहिक प्रयासों से निपटाया। अब वेक्सीन के प्रति उनकी एफर्ड काबिले गौर है। इस बीच ओमिक्रोन की धमक के बीच जब
(खबर में लगा था यह फोटो)
बुधवार को धमाका ने एक एसी बस की बोलती फ़ोटो प्रकाशित कर कलेक्टर अक्षय से इनकी
 पड़ताल का अनुरोध किया तो दोनों आला अधिकारियों ने गुरुवार को बसों की पड़ताल करवा डाली। हालात हकीकत से दो चार होते नजर आए। बसों के यात्री न तो मास्क लगाए थे और न ही सुरक्षित दूरी का पालन हो रहा था। मसलन ठसाठस भरी यात्री बस मिली। 
सिंघम बहुत दिन बाद आये रोल में
बता दें कि कलेक्टर व एसपी ने कोरोना गाइड लाइन के तहत बस चलाने के निर्देश बस संचालकों को दे रखे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बसों में ओवर लोडिंग नहीं करने व सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्दश दिये थे। जब हमने उन्हें बताया कि किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तो आज बहुत दिन बाद यातायात प्रभारी सिंघम रणवीर यादव कलेक्टर एसपी से मिले निर्देश के बाद सड़क पर उतरे। नतीजे में गुना नाके सहित हाईवे पर यात्री बसों की चेकिंग की। कई बसों में न तो यात्री मास्क पहने हुए मिले और न ही सीट के अनुपात में यात्री बैठे हुए थे। नियमों का उलंघन करने और सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने 5 यात्री बसों पर कार्रवाई कर उन्हें जब्त किया। बस संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया था कि वह बस में कुछ मास्क रखें, ताकि अगर कोई यात्री मास्क पहन कर नहीं आया है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन बसों में मास्क नहीं मिले और न ही स्टाफ के हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर मिला।
RTO मैडम का काम मगर लापता
यात्री बसों को चेक RTO मधु सिंह को करना चाहिए। कल हमने बोलती तस्वीर खबर के साथ उन्हें भी भेजी थी लेकिन नतीजा वही सिफर निकला। वो चुप्पी साधे बैठी रहीं। नतीजे में कलेक्टर एसपी को खुद रोल में आना पड़ा। 
बस स्टैंड भी गए कलेक्टर एसपी
कलेक्टर व एसपी बस स्टैंड भी गए। यहां अकारण खड़ी बसों पर ओर गन्दगी को लेकर नपा के ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129