शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने आज नई नजीर पेश की। 15-18 वर्ष के बच्चे जो स्कूल में vaccine लगवा चुके हैं। उन्होंने आसपास के घर-घर जाकर प्रेरित किया और जो 15-18 वर्ष के बच्चे बिना vaccine लगवाये मिले, उन बच्चो को स्कूल लेकर वेक्सिनेशन करवाया। यानि स्कूल के बच्चों से प्रेरणा लेकर फतेहपुर रोड के 20 बच्चो ने vaccine लगवाई।
शाबाश बच्चों

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें