Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: पार्टी कार्यकर्ता का हुआ सफल ऑपरेशन तो बोला, किस तरह करूँ 'दादा' आपका 'शुक्रिया'

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पिता की राह चले सुपुत्र सुकर्ण, 
*गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और सुकर्ण भैया के हर तरफ चर्चे
दतिया। सहज, सरल, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा तो सभी के लाडले हैं ही अब उनके सुपुत्र सुकर्ण मिश्रा भी इसी शैली में नजर आने लगे हैं। गैरों के लिये आगे बढ़कर मदद करने के कई किस्से तो हमने सुन रखे हैं पर हम जिस बात का जिक्र कर रहे हैं वह पार्टी कार्यकर्ता का मसला है। दरअसल पार्टी कार्यकर्ता दीपेंद्र पाल, चितवा ग्रामीण मंडल के घुटने में लिगामेंट की परेशानी आ खड़ी हुई। जिससे वे कई दिनों से चलने में असमर्थ थे। इस बात की जानकारी जैसे ही सुकर्ण को हुई तो उन्होंने दादा को बताया। बस फिर क्या था दीपेंद्र का सफल ऑपरेशन जबलपुर में हो गया है। दीपेंद्र के अनुसार वह उपचार कराने में असमर्थ था। उसके ऑपरेशन का पूरा खर्च दादा ने उठाया। इस तरह दादा ने दतिया की जनता और कार्यकर्ताओं के दिल मे और ज्यादा जगह बना ली है। इधर दीपेंद्र ने इस मदद के लिए दादा नरोत्तम और सुकर्ण भैया का आभार जताते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आज अगर दादा और सुकर्ण भैया मेरी मदद नही करते तो परेशानी बढ़ सकती थी। दीपेंद्र ने कहा कि ये दतिया के लोगों का सौभाग्य है कि हमको ऐसे जनप्रतिनिधि मिले हैं जो जनता की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते हैं। इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा जी कई लोगों की जटिल बीमारियों का इलाज अपनी तरफ से करा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129