रेडिऐन्ट एवं दून स्कूल में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
शिवपुरी। रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रेडिऐन्ट ग्रुप के नवीन कैम्पस एवं दून स्कूल पर ध्वजारोहण किया गया ।तत्पश्चात् अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्टेनो प्रशिक्षक पूनम गुप्ता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात् दून पब्लिक स्कूल के स्टाफ सलोनी झा, इशिता सक्सेना व उर्वशी शर्मा ने देश भक्ति गीत मेरा देश रंगीला पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान, दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. खुशी खान, अखलाक खान द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व व भारत के स्वर्णिम भविष्य से संबधित अनेक विषयों पर विचार व्यक्त किये। सागर मौर्य, वेदप्रकाश यादव के देशभक्तिपूर्ण गीतों ने शमां बांधा वहीं रेडिऐन्ट व दून के स्टाफगण द्वारा सामूहिक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को वर्चुअली शामिल किया गया था ।छात्र-छात्राओं में जीवंत प्रोग्राम में शामिल न हो पाने पर थोड़ी निराशा का भाव था किंतु वर्चुअली शामिल होकर छात्रों ने अपनी सक्रिय, प्रभावी प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वर्चुअली प्रस्तुति मैं दून स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर डांस की प्रस्तुति दी वहीं महापुरुषों के रोल मॉडल , ड्राइंग ,सामान्य ज्ञान क्विज, भाषण आदि में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।आभार रेडिऐन्ट ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद खान ने व संचालन डॉ.अपेक्षा शर्मा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें