शिवपुरी। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के सामने ग्वालियर रोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय न होने से वहाँ लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ एवं नवनिर्मित टीटी नगर कॉलोनी निवासी प्रतीक्षालय न होने से धूप एवं बारिश के समय खुले में ही खड़े होकर वाहनों का इंतजार करने को मजबूर हैं।यहाँ बताना लाजमी होगा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग ग्वालियर, सतनवाड़ा, नरवर से आते जाते हैं जिन्हें थीम रोड़ पर खुले में ही खड़े रहना पड़ता है, लोंगो की प्रशासन से मांग है कि यहां दोंनो ओर यात्री प्रतीक्षालय का शीघ्र निर्माण किया जाना चाहिए।

कौन बनवायेगा, क्यों नही बना
जवाब देंहटाएं