ग्वालियर। शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ रहे मृगांक ढेंगुला आजकल ग्वालियर में हैं। इसी बीच जब उन्हें तीसरी लहर का सामना करना पड़ा तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी ऑनलाईन बातचीत हुई। सिंधिया ने उनसे बातचीत की। कब, कैसे, कितने दिन हुए और दवाई के बारे में पूछताछ की। इसी बीच तब ठहाके भी गूंजे जब मृगांक ने सिंधिया से कहा कि महाराज बार बार कोविड हो मुझे कम से कम आपसे बातचीत तो हो सकेगी। जिस पर सिंधिया ने कहा ऐसा मत कहो भैया। मृगांक उन्हें बताया कि वे शिवपुरी में उनके वोटर भी है। देखिये वीडियो।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें