शिवपुरी। नगर के टोंगरा रोड फतेहपुर निवासी भरत झा एडवोकेट के मकान के पीछे एक 200-300 फीट चौड़ा गड्ढा 5 फुट गहरा है उसमें 12 महीने गंदा पानी भरा रहता है जो बदबू मारता है और उक्त पानी से आसपास रहने वाले लो बीमार हो रहे हैं पिछले बरसात में उक्त गड्ढे में पानी भरने से करीब आठ 10 मकानों में पानी भी भर गया था जिससे उक्त मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। एडवोकेट झा ने बताया की इसकी शिकायत एमपी ऑनलाइन भोपाल में कई बार की जा चुकी है परंतु आज दिनांक तक गड्ढा नहीं भरा गया है। इसकी शिकायत लोकोपयोगी अदालत शिकायत लगाई गई है। धमाका समाचार पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन भोपाल नगर पालिका सीएमओ शिवपुरी को जानकारी दी जाती है कि उक्त गड्ढे में बदबूदार पानी का भराव तत्काल प्रभाव से किया जाए जिससे आसपास के लोग बीमार ना हो सके। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे मध्यप्रदेश को स्वच्छ बनाना चाहती है परंतु इसका एक सीधा उदाहरण टोंगरा में उल्टा नजर आता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें