शिवपुरी। हम नहीं चाहते आपके सामने गन्दी तस्वीर पेश करें लेकिन हद यह है कि नगर का टेकरी बाजार जहां महिलाओं का हरदिन बड़े पैमाने पर बाजार आना होता है वहीं भीषण गन्दगी है। स्वक्षता के दावे औंधे मुंह पड़े हुए हैं। नपा के साहेबान जरा इस बाजार की साफ सफाई पर ध्यान दें। देखिये बोलते फ़ोटो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें