शिवपुरी। विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय युवा उत्सव तथा थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 15 जनवरी को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों द्वारा एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार ने विवेकानंद के जीवन तथा उनकी शिक्षा विषय के ऊपर अपना व्याख्यान दिया तथा एनसीसी कैडेट्स को जागरूक किया कि वे महापुरुषों के व्यक्तित्व के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें तथा अधिक से अधिक पुस्तकों का अध्ययन करें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना ने एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा एनसीसी कैडेट्स को अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने हेतु निर्देशित किया! कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें