भोपाल। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने सभी देशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट करते हुए लिखा कि
'सम्पन्नता आए, दरिद्रता भाग जाए!
#पंजाब में #लोहरी नए वर्ष, नई सम्पन्नता, उल्लास और नई फसल की खुशियों का उत्सव है। भारत और दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले सभी #सिक्ख एवं पंजाबी भाई-बहनों, नौजवानों, किसानों और सरहद पर डटे वीर जवानों को लोहरी की असीम शुभकामनाएं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें