दिल्ली। शिवपुरी के होनहार यंग एडवोकेट निपुण सक्सेना सुप्रीम कोर्ट के माहिर वकीलों में शुमार हो चुके हैं। निर्भया केस से लेकर बिटकॉइन की लड़ाई ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं वरन विदेश तक पहचान बनाने का मौका दिया है। जाहिर सी बात है डायमंड हर किसी को पसंद आता है। यही वजह है कि निपुण इन दिनों छाए हुए हैं। शनिवार की रात वे एक टीवी चैनल पर अनर्व गोस्वामी के साथ डेटा गोपनीयता को लेकर बहस में शामिल हुए। निपुण ने कानून की धाराओं के साथ हमला करते हुए अपना प्रभावी पक्ष रखा। निपुण ने कहा कि डेटा गोपनीयता और हमारे डेटा की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी कानून न होना बड़ी बात है। सुनिये क्या कहा निपुण सक्सेना ने....

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें