शिवपुरी। एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले और 3 दिन में जिले में मिले 10 मरीजों के बाद आमजन दहशत में तो दूसरी तरफ कलेक्टर अक्षय सिंह की एकाएक बढ़ी कोरोना को लेकर सक्रियता धड़कन बढ़ा रही है तो इधर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट को लेकर लेट लतीफी समझ से परे है। देर रात तक रिपोर्ट के सामने न आने के चलते लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या कोरोना की रिपोर्ट जानबूझकर सार्वजनिक नहीं की जा रही ? या फिर ऊपर से किसी बड़े आदेश की प्रतीक्षा में अभी कोरोना का जिन्न बाहर नहीं निकाला जा रहा। सवालों के जवाब जनता कलेक्टर से जानने की इक्छुक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें