Responsive Ad Slot

Latest

latest

इमरोल्ड पत्थर कटिंग एवं पॉलिशिंग फैक्ट्री पर एसडीएम का छापा, फैक्ट्री शील्ड

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
 शिवपुरी। जिले के ग्राम भानगढ़ में छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से चल रही पत्थर फैक्ट्री व खदान शील्ड कर दी गई। आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को वहाँ का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया इमरोल्ड पत्थर कटिंग एवं पॉलिशिंग फैक्ट्री के प्रोपराइटर श्री राजेंद्र लहरिया निवासी ग्वालियर को मौके पर बुलवाया गया किंतु वह मौके पर नहीं आए फैक्ट्री के मैनेजर श्री देवेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में प्रारंभिक तौर पर पाया कि उक्त खदान की लीज वर्ष 2018 में ही समाप्त हो चुकी है तथा पूर्व में जो खदान से पत्थर निकाला गया है वह भी प्रारंभिक तौर पर अवैध रूप से स्वीकृत खदान के अतिरिक्त भूमि पर पाया गया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विगत 4 वर्षों में प्रोपराइटर श्री राजेंद्र लहरिया निवासी ग्वालियर द्वारा करोड़ों रुपए का अवैध उत्खनन किया है जिसमें  स्वीकृत खसरा नंबर की जगह शासकीय खसरा नंबर से उत्खनन किया जाना प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है जिसके लिए अलग से जांच दल बनाकर सीमांकन कराया जाएगा। मौके पर खनिज अधिकारी श्री भदकारिया को बुलवाकर फैक्ट्री को शील्ड कराते हुए  अवैध खनन के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करवाई गई मौके पर प्रोपराइटर द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया गया व अतिक्रमण कर खेती भी की जा रही है जिसकी कार्रवाई हेतु एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार व हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया जिसमें पृथक से कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण दल में एसडीएम शिवपुरी श्री गणेश जायसवाल  तहसीलदार श्री नरेश चंद्र गुप्ता नायब तहसीलदार श्री आशीष यशवाल थाना प्रभारी सुभाष पुरा श्री सुनील राजपूत खनिज अधिकारी श्री भदकारिया राजस्व निरीक्षक पटवारी आदि  उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129