भोपाल। वूमेन एशिया कप, मस्कट में ग्वालियर की ईशिका चौधरी के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने Bronze जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने बधाई देते हुए लिखा है कि 'वूमेन एशिया कप, #मस्कट में ग्वालियर की ईशिका चौधरी के साथ # भारतीय महिला हॉकी टीम ने #Bronze जीता। ग्वालियर के स्टार प्लेयर को संवार कर भारतीय टीम में भेजना मेरा सपना था जो आज पूरा हुआ। पूरी टीम, ईशिका, कोच परमजीत सिंह, सबको बधाई!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें