शिवपुरी। शिवपुरी के ग्राम कुलवारा पर थिंक गैस CNG सीएनजी स्टेशन का 10 जनवरी को उदघाटन होने जा रहा है। सोमवार की शाम 6 बजे कोटा झांसी फोरलेन स्थित CNG पम्प के न्यू स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही जिले में अब दो स्टेशन खुल के सांस लो यानि पर्यावरण के अनुकूल गैस उपलब्ध कराने लगेंगे। नगर में साधना पम्प पर अब तक सीएनजी उपलब्ध है। बता दें कि बेहद सस्ती और एवरेज के लिहाज से बेहतरीन सीएनजी की जिले में उपलब्धता से वाहनों को लाभ मिलेगा। बता दें कि अब नए मिनी ट्रकों में सीएनजी किट कम्पनी फिटेड आ रही है जबकि आर्टिका सहित अन्य कारों में भी अब कम्पनी सीएनजी लगाकर दे रही हैं। इधर नगर में हाजी सन्नू मार्केट के सामने सुविधा ऑटो गैस पर भी किट लगाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें