जिला हैण्डवाॅल संघ शिवपुरी ने हैण्डवाॅल प्रीमियम लीग HPL के लिए किया हैण्डवाॅल मैच का आयोजन
शिवपुरी। जिला हैण्डवाॅल संघ शिवपुरी द्वारा माॅडल स्कूल के ग्राउन्ड पर मैच का आयोजन किया गया। जिसमें अशोकनगर की टीम व शिवपुरी जिले की टीम ने भाग लिया। मैच का आयोजन माॅडल स्कुल के मैदान पर किया गया जिसमें प्राचार्य श्री विनय गोपाल बेहरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द सिंह तोमर उपस्थित रहे। जिसमें मैच के रैफरी शिवनाथ वैश्य, युनिस खाँन, राघवेन्द्र रघुवंशी, राजू जाट थे उपस्थित टेक्निकल ओपी शर्मा, बसंत शर्मा व्यायाम शिक्षक मैच के दौरान उपस्थित रहे। अशोकनगर हैण्डवाॅल संघ के वसीम खाँन, प्रेम यादव एवं महेन्द रघुवंशी अशोकनगर टीम के साथ उपस्थित रहे।
जिला हैण्डवाॅल संघ शिवपुरी के संयोजक मनोज मंगल व अध्यक्ष व सचिव चन्द्रशेखर वेमटे व यादवेन्द्र सिंह चोधरी ने बताया कि शिवपुरी अशोकनगर के बीच मैच आयोजित किया जो कि रीवा में होने वाले हैण्डवाॅल प्रीमियम लीग HPL मैच के चयन के लिए आयोजित किया गया। जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वह HPL टूर्नामेंट खेलेंगे व जिले का नाम रोशन करेंगे। हैण्डवाॅल खेल का आयाेजन 2 वर्ष बाद किया गया। खिलाड़ियों में अतिउत्साह था। मैच के परिणाम आल आवर सभी मैचों में शिवपुरी विजेता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें