Responsive Ad Slot

Latest

latest

Lohri 2022: आज है लोहड़ी का त्योहार, लख लख बधाई

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
लोहड़ी, हर साल मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पूर्व मनाई जाती है. लोहड़ी हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्रमुखता से मनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं.
लोहड़ी की रात खुले में लकड़ियां एकत्र की जाती हैं और एक गोल घेरा बनाया जाता है. फिर उन लकड़ियों में पवित्र अग्नि जलाई जाती है. उसमें लाई, रेवड़ी, नए धान के लावे, मक्का, गुड़, मूंगफली आदि डाला जाता है और आग की परिक्रमा की जाती है. प्रसाद स्वरुप रेवड़ी, लावे, मूंगफली आदि बांटा जाता है. इस दौरान लोग लोक गीत गाते हैं और उत्सव मनाते हैं. 
लोहड़ी को लाल लोई के नाम से भी जाना जाता है
लोहड़ी 2022 तारीख, संक्रांति समय एवं योग
इस साल लोहड़ी का त्योहार आज 13 जनवरी दिन गुरुवार को है. इस दिन लोहड़ी संक्रांति का समय दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर है. इस दिन शुभ योग दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है, उसके बाद शुक्ल योग प्रारंभ हो जाएगा. ये दोनों ही योग शुभ कार्यों के लिए अच्छे होते हैं. लोहड़ी के दिन रवि योग प्रात: 07 बजकर 15 मिनट से शाम 05 बजकर 07 मिनट तक है. इस बार की लोहड़ी रवि योग में है.
लोहड़ी का महत्व
लोहड़ी का त्योहार नई फसल के आगमन और खेतों में नई फसल की बुआई की खुशी में मनाते हैं. इस दिन लोग नई फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और ​खुशियां मनाते हैं. पंजाब में नवविवाहित जोड़े या बच्चे की पहली लोहड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इस दिन उनको शुभकामनाएं और उपहार दिए जाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129