Responsive Ad Slot

Latest

latest

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ड्राफ्ट तैयार, MP में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट जल्द

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। बच्चों में ऑनलाइन गेम का क्रेज बढ़ता  जा रहा है। ऑनलाइन गेम के शौकीन बच्चे तेजी से इस बुरी लत के शिकार हो रहे हैं। राजधानी भोपाल में बीते दिनों फ्री फायर गेम खेलने के चक्कर में एक बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  ऑनलाइन गेम का तेजी से शिकार हो रहे बच्चों को लेकर फ़िक्रमंद प्रदेश सरकार ने अब इन गेमों पर नकेल की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर आज प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में जल्द ही ऑनलाइन गेम पर Act यानि कानून लाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीते दिनों राजधानी भोपाल में घटित घटना बेहद दुखद है। यह एक गंभीर प्रश्न भी है। फ्री फायर गेम की वजह से तेजी से बच्चे इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। अब ऐसे गेम पर लगाम लगाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लेकर आ रही है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि इसके लिए ड्राफ्ट लगभग तैयार किया जा चुका है। वहीं मध्यप्रदेश में जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।
मासूम की जान से चेती सरकार
भोपाल में ऑनलाइन गेम के कारण एक बच्चे ने अपनी जान दे दी। बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जान दी उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। बच्चा अवधपुरी के सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ने वाला पांचवी का छात्र था। उसने कल बुधवार दोपहर बॉक्सिंग के फंदे पर लटक कर जान दी। हालांकि परिजनों से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का कहना है कि वह मोबाइल में फ्री फायर गेम खेला करता था और उसे गेम वाले सीरियल देखने की आदत पड़ गई थी। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है।
आकर्षक लेआउट से बच्चे होते प्रभावित
बता दें कि ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी फ्री फायर गेम की वजह से कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। फ्री फायर एक सर्वाइवल शूटर और बैटल गेम है। वहीं इसकी आकर्षक लेआउट से बच्चे तेजी से इसकी और आकर्षित होते हैं और जल्द ही बच्चों में ऑनलाइन गेम की लत लग जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129