शिवपुरी। जिले के अकाउंटेंसी के नामी शिक्षक विकुल कुमार जैन ने शिवपुरी जिले का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। आज उनके द्वारा लिखित कक्षा बारहवीं का सैंपल पेपर महावीर पब्लिशिंग कंपनी, दिल्ली के तत्वावधान में पीडीएफ फॉर्म में प्रकाशित हुआ, जो पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक अनूठी छाप छोड़ने वाला है। कोविड-19 मामलों की ताजा लहर ने शिक्षा क्षेत्र को फिर से अनिश्चितता में डाल दिया है यह जरूरी है कि हमें सामूहिक रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि इस स्वास्थ्य आपातकाल के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित ना हो। इस अभूतपूर्व स्थिति का जायजा लेते हुए महावीर पब्लिशिंग कंपनी, दिल्ली की ई-बुकलेट प्रदान करके एक छोटा सा प्रयास किया है। चूकि कोविड-19 के कारण अधिकतर शिक्षा ऑनलाइन ही दी जा रही है इसीलिए शिवपुरी के विकुल कुमार जैन द्वारा लिखित EDUCEPTOR - ACCOUNTANCY 10 Sample Papers पूर्णतः निशुल्क पूरे भारत के शिक्षकों एवं छात्रों को भेजा गया है। साथ ही यह आशा की गई है कि यह सैंपल पेपर्स एक मील का पत्थर साबित होगा एवं सभी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए मददगार साबित होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें