शिवपुरी। आरपीएफ ने 2 वर्ष से फरार वारंटी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रेल सुरक्षा बल थाना शिवपुरी के क्षेत्राधिकार (गुना से ग्वालियर) के मध्य अपराधियों द्वारा किये गये अपराधों तथा दर्ज मुकद्दमों के न्यायिक कार्यवाही से बचने वाले अपराधियों के विरूध्द धरपकड कर न्यायालय में दण्डित कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विशेष टीम गठित कर स.उ.नि. प्रकाश सोलंकी व आर. रविन्द्र मिश्रा को तैनात किया गया। दौराने अभियान वर्ष 2015 में दर्ज अपराध क्रं. 04/2015 अन्र्तगत रेलवे सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम 1966 के फरार वारंटी आरोपी चुन्नू उर्फ अभिनव सक्सेना पुत्र परमाल सक्सैना उम्र 28 बर्ष, नि. चितेरा ओली माधोगंज लश्कर गिर्द ग्वालियर हाल पता 137/A खाती बाबा ईसाई टोला झाॅसी उ.प्र. से आज दिनांक 20.01.2022 को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को कल दिनांक 21.01.2022 को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें