शिवपुरी। वीडियो में दिखाई दे रहे भाई तो महज एक उदाहरण हैं लेकिन नगर में अनेक दुकानदार भारतीय मुद्रा के लेनदेन से इंकार करते देखे जा रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के निशाने पर पहले 10 रुपये का सिक्का आया अब 1 रुपये का सिक्का भी दुकानदार लेने से मना कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने दोनों के चलन से इंकार नहीं किया बावजूद इसके दुकानों पर इनकी बेज्जती की जा रही है। आज हरजीत सिंह हीरा ने जब एक दुकान पर सामान लेने अपने कर्मचारी को भेजा तो दुकानदार सुबह की सर्दी में गर्मी खा बैठा। क्या प्रशासन कोई कदम उठाएगा। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें