शिवपुरी। शहर के माधव चौक स्थित पुराने सहायता केंद्र को जल्दी की बीच सड़क से हटा दिया जाएगा। माधव चौक चौराहे पर ही नए सिरे से नये सहायता केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही स्थल चयन कर पुलिस के लिए नया सहायता केंद्र आधुनिक ढंग से तैयार होगा जिसके लिए विकास की मसीहा मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी विधायक निधि से सत्तर 11 लाख 16 हजार जारी किए हैं। यह एस्टीमेट लोनीवि ने दिया है। इस राशि से ही नए सहायता केंद्र का निर्माण किया जाएगा। शहर के प्रमुख माधव चौक चौराहे पर पुलिस बल के लिए सहायता केंद्र आवश्यक है और इसी बात का ध्यान रखते हुए श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी निधि से यह राशि जारी कर दी है। अब जल्दी ही थीम रोड के बीचो बीच पुराना सहायता केंद्र हटाया जाएगा। बता दें कि थीम रोड के निर्माण से शिवपुरी महानगरों की श्रेणी में आकर खड़ी हुई है और शहर की गिनती महानगरों में होने लगी है। पूरे शहर का लुक थीम रोड के निर्माण के बाद बदल गया है। थीम रोड का निर्माण अब अंतिम चरण में है और जल्दी ही पूरी तरह से यह तैयार हो जाएगी। बता दें कि सेंटर जाली पर कलर से लेकर पेड़ पौधों आदि का ही काम बाकी रह गया है। लगभग 95% से अधिक काम पूरा किया जा चुका है।

हबाई पट्टी बाली रोड का क्या हो रहा है इतने साल से
जवाब देंहटाएं