शिवपुरी। नगर की शक्तिपुरम खुडा वार्ड 2 के इलाके में नगर पालिका ने इसी वर्ष 16 जनवरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने बनी हुई पुरानी नाली का जीर्णोद्धार कराकर नई नाली बनाई थी जो 11 दिन यानि बीती 26 जनवरी को उखड़ गईं। ख्यातिनाम एडवोकेट विजय तिवारी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि नगर पालिका शिवपुरी द्वारा बनाई गई नाली की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है सभी इंजीनियर धन्य हैं जिनके निरीक्षण में ऐसा घटिया काम होता है। उन्होंने ठेकेदार का भुगतान रोककर क्वालिटी युक्त नाली का निर्माण शीघ्र कराने की बात सीएमओ नपा से कही।
बिना नाप जोख बनाते नाली, वाहनों की बॉडी टकराती
नपा के इंजीनियर मौके पर काम देखने नहीं आते या फिर फर्जी डिगीधारी हैं। क्योंकि नगर की इस तरह बनी कई नालियों की ऊंचाई इतनी अधिक कर दी जाती है कि वह नीचे से वाहनों की बेंड बजा देती हैं। यह नाली बनते ही टकराई इसलिये खुद निपट गई। अगर ढंग से सुख जाती तो वाहन इस तरह नीचे से निपटा देती यही नाली। सवाल यह है कि कोई तय माप दंड से काम होगा या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें