
आगामी 12 मार्च की नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हुई बैठक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरीशिवपुरी। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को आगामी नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 से संबंधित चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमान पवन शंखवार सीजेएम महोदय, श्री शैलेंद्र समाधिया अध्यक्ष जिला बार शिवपुरी, श्री पंकज आहूजा सचिव जिला बार शिवपुरी एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता साथियों से आव्हान किया गया कि पूर्व लोक अदालतों की तरह ही आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने में सहयोग प्रदान करें तथा अन्य अधिवक्ता साथियों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करें। मीटिंग के दौरान विगत नेशनल लोक अदालत 11 दिसंबर 2021 को सफल बनाए जाने में सर्वाधिक योगदान दिए जाने वाले अधिवक्ताओं में श्री गजेंद्र यादव, दिलीप गोयल, श्री आलोक श्रीवास्तव प्रमुख रहे, जिन्होंने सबसे अधिक प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किया एवं निराकरण करवाया,उन्हें कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें