शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में 13 फरवरी रविवार को शाम 5 बजे से भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एव मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन संघ के अरविंद सिंह तोमर, महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पर्यटक स्वागत केंद्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्री रोड स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र पर प्रति रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके चलते इस रविवार 13 फरवरी को देश की मशहूर गायिका भारत रतन लता मंगेशकर की याद में एक शाम लता दीदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कलाकारों द्वारा उनके गाए हुए सोलो, डुएट गीतो को गाया जाएगा वही उन्ही के गीतों पर बच्चो द्वारा सोलो व ग्रुप नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी जाएगी । इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार अपने नाम होटल सुखसागर, श्री आरपीएस कुशवाह 9301541706 पर्यटक स्वागत केंद्र व वेलकम सेंटर एक्टिविटी ग्रुप , मुकेश आचार्य 8319258033 को शुक्रवार शाम 6 बजे तक लिखा सकते है। नियत समय उपरांत कोई भी नाम दर्ज नही हो सकेंगे। डीएसी सी शिवपुरी के श्री तोमर द्वारा बताया गया की शिवपुरी जिले में शिवपुरी महोत्सव मनाने हेतु तैयारियां एवं कार्यक्रम बनाया जा रहा है जो आगामी 2 या 3 अप्रैल के लगभग शिवपुरी उत्सव के नाम से भव्य तरीके से मनाया जाएगा इसे कार्यक्रम मैं देश के ख्याति मान कलाकार और आर्टिस्ट भाग देकर अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें