शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति द्वारा शिवपुरी वालों का छठवां विशाल भंडारा व होली महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों से रायशुमारी कर भव्यता पूर्वक भंडारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राधारानी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय कृष्णा गेस्ट हाउस में भगवान श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर वर्ष की भांति फाग महा में 14 व 15 मार्च 2022 को विशाल भंडारा गिरिराज जी गोवर्धन मथुरा में करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा बस सेवा व प्रसादी वितरण और भक्तों के ठहरने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। तदुपरांत बैठक में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अरविंद परमार,उमेश गोयल, धर्मेंद्र जैन,योगेश शर्मा, सुशील गोयल, गौरव गुप्ता,मनीष गोयल, राकेश अग्रवाल, नितिन श्रीवास्तव,दिलीप गुप्ता,सचिन अग्रवाल, ओम प्रकाश धाकड़, विनोद गोविल,विष्णु अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पवन जैन, दिव्यांशु वर्मा, सोनू मित्तल, सत्येंद्र धाकड़, अनिल अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, अवधेश प्रताप सिंह परमार, मुकेश गोयल, विशाल गुप्ता, अरविंद धाकड़, हार्दिक गोयल,आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें