
धमाका बड़ी खबर: 17 करोड़ 65 लाख के लिये बिजली कम्पनी ने काट डाले नगर के 20 नलकूपों के कनेक्शन, 'झगड़ा सास बहू का'
शिवपुरी। नगर पालिका और बिजली कंपनी के बीच रार लगातार बढ़ती जा रही है। 17 करोड़ 65 लाख बिजली बिल के बकाया को लेकर उपजा विवाद गुरुवार को थमने की बजाय और ज्यादा तेज हो गया है। नगर के कई महत्वपूर्ण हिस्सों के 20 नलकूपों के कनेक्शन बिजली कंपनी ने काट डाले हैं जिससे कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है। शहर के गांधी चौक, कोर्ट रोड, विवेकानंद कॉलोनी सहित कई इलाकों के नलकूपों के कनेक्शन काट दिए जाने से पानी का संकट सामने आने लगा है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बकाया राशि को लेकर सभी दस्तावेज नगरपालिका को सौंप दिये है फिर भी वह भुगतान नहीं कर रही है जिसके नतीजे में हम कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। शुक्रवार को कई और नलकूपों के कनेक्शन काटे जाएंगे। सबसे ज्यादा दुखद पहलू यह है कि जिला कलेक्टर अक्षय सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष हैं और बावजूद इसके नगरपालिका इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। बिजली कंपनी भी अपनी जिद पड़ी हुई है। दोनों विभागों के अधिकारी आमने-सामने बैठकर इस मसले को सुलझाने पर तैयार नहीं है और नतीजे में जनता से जुड़ी हुई मूलभूत सुविधाओं पर कुठाराघात शुरू हो गया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हम धीरे-धीरे सख्ती बरतते जाएंगे और लाइट काटने से लेकर सभी नलकूपों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें