नीलकण्ठेश्वर महादेव से निकलेगी महाकाल की पालकी, भ्रमण करते हुए पहुंचेगी सिद्धेश्वर मंदिर पर, होगा समापन
शिवपुरी। कोरोनाकाल के बाद पहली बार नगर में बड़े उत्साह के साथ भगवान शिव की नगरी शिवपुरी में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से नगर में भगवान महाकाल की सवारी निकाले जाने की तैयारियां भी की जा रही है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्रीसिद्धेश्वर मंदिर सेवा समिति के योगेश त्यागी आदि ने बताया कि सिधेश्वर पर धूमधाम से आयोजन होंगे इसके पहले नीलकण्ठेश्वर महादेव से महाकाल की पालकी शुरू होगी जो भ्रमण करते हुए सिद्धेश्वर मंदिर पर पहुंचेगी जहां समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें