शिवपुरी। फिजिकल इलाके में कॉन्ट्रेक्टर अनिल सरीन के घर के निकट आज दो बाइक आमने सामने बुरी तरह टकरा गई। दोनों बाइक पर 4 युवक सवार थे। जैसे ही बाइक जोरदार आवाज
के साथ टकराई छात्र उछलकर जमीन पर आ गिरे। मौके पर भीड़ लग गई। तभी पार्षद गब्बर परिहार और धैर्य सरीन मौके पर पहुंचे। गम्भीर हाल छात्रों को देखकर गब्बर ने 108 एम्बुलेंस बुलानी चाही पर नम्बर लगातार बिजी रहा इधर जब घायलों को अस्पताल भेजने के लिये वाहन, ऑटो रोके तो वे नहीं रुके। फिर पार्षद गब्बर परिहार फिजिकल थाने पहुंचे और टीआई कृपाल राठौड़ से वाहन जल्द भेजने कहा जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें