शिवपुरी। जंगल में विराजी माता रानी बलारी पर मंगलवार को 2 चुनरी चढ़ाई गई। इनमें से एक पिरोंठ से आई 600 फ़ीट लंबाई की चुंनरी शामिल थी जबकि दूसरी चुनरी की लंबाई 131 मीटर थी यह चुनरी गुरकुदबाय से भक्तजनों द्वारा चढ़ाई गई है। यह दोनों ही चुंनरी सभी भक्त जनों ने श्रद्धा पूर्वक चुनरी चढ़ाई। बता दें कि माता बलारी दिन में 3 रूप बदलती हैं और यहां सातें को भक्तगण साल भर पहुंचते हैं। इनदिनों गुप्त नवरात्र चल रहे हैं और आज सप्तमी थी इसलिये भक्तों में खास उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें